गुरुवार, 11 जनवरी 2024

साठ हजार लूट की फर्जी सूचना देकर फंसा


मुजफ्फरनगर । प्रवेन्द्र सिंह पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम लालूखेड़ी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर द्वारा डायल-112 पर सूचना दी गयी कि उनके साथ ग्राम ढिंढावली में 60 हजार रुपये लूटने की घटना कारित की गयी है। सूचना पर थानाध्यक्ष तितावी मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की गहनता से जाँच की गयी तो पाया कि श्री प्रवेन्द्र उपरोक्त तथा उनके पास के गाँव निवासी 01 व्यक्ति के मध्य ग्राम ढिंढावली में भैस की खरीद फरोख्त करते समय मारपीट की घटना हुई थी जिसे शिकायतकर्ता द्वारा लूट की घटना बताकर पुलिस को सूचना दी गयी थी। प्रकरण मारपीट की घटना से सम्बन्धित है। थाना तितावी पुलिस द्वारा प्रकरण की गहनता से जाँच की जा रही है तथा लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में शिकायतकर्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...