शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

बोर्ड परीक्षार्थियों को परामर्श देंगे विषय विशेषज्ञ


मुजफ्फरनगर । माध्यमिक शिक्षा परिषद के कक्षा 10 व कक्षा 12 के विद्यार्थी परिषदीय परीक्षाओ में सम्मिलित होगें। जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञोंं व परामर्शदाताओं को नामित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि विशेषज्ञो द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा मे लिखने के तरीके, परीक्षा की पूर्व तैयारी की रणनीति आदि के बारे में बताया जाएगा जिससे विद्यार्थी परीक्षा के दबाव से अपने आप को मुक्त रख पायेगें और परिषदीय परीक्षाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेगें। 

जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने बताये कि परीषदीय परीक्षा 2024 की तैयारी के सम्बन्ध में जिला स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार को हेल्प डेस्क जिला प्रभारी नामित किया गया है। परामर्शदाताओ के रुप में ललित मोहन गुप्ता, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला को नामित किया गया है। जिले की सभी तहसीलो के लिए सभी विषयो से सम्बन्धित विषय विशेषज्ञो को भी नामित कर उनके वाट्सएप नम्बर विद्यालयो के विभिन्न ग्रुप के माध्यम विद्यार्थीयो को उपलब्ध कराए गए है। वाट्सएप के माध्यम से या कॉल करके विद्यार्थी विशेषज्ञो से सम्पर्क कर अपनी विषय सम्बन्धी या परीक्षा तनाव सम्बन्धी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने अपील कि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं रणनीति बनाकर विद्यार्थीयो की परीक्षा के लिए तैयारी कराएं और विद्यार्थी भी पूरी लगन से शिक्षको द्वारा दिए गये निर्देशो का पालन करे। 

हेल्प डेस्क जिला प्रभारी डॉ. विकास कुमार ने बताया कि विद्यार्थी पी.एम. ई-विद्या चैनल, ई ज्ञान गंगा, दीक्षा पोर्टल आदि की सहायता से भी अपनी विषय़ सम्बन्धी समस्या का समाधान कर सकते है। उन्होने बताया कि सदर तहसील के लिए ममता रानी, मौ. अनवर, .डॉ. विकास कुमार, डॉ. सोहनपाल अरुण कुमार अजय वत्स, राजकुमार, कंचन प्रभा शुक्ला, सोहनपाल, विभूती शर्मा, प्रभात गौड बुढाना तहसील के लिए अशोक कुमार सरोज, जुगल कुमार पाण्डेय, निष्काम जिन्दल, संजीव कुमार, डा० नीलेश वशिष्ठ, प्रभाकान्त पाण्डेय, अखिलेश कुमार गौतम, दिनेश कुमार , संदीप कुमार दूबे, विभूति शर्मा , प्रभात गौड़ जानसठ तहसील के लिए रेखा जससवाल, रेनू बेंदी , संदीप कुमार कौशिक, संजीव मोहन सिंह, नवीन कुमार, पंकज अग्रवाल, सुधा, समुद्र सैन, अमित कुमार,  डॉ. मोनिका, अभिषेक गर्ग तथा खतौली तहसील के लिए चन्द्रमोहन शर्मा, डा० कविता गुप्ता , संजीव कुमार वर्मा, राजकुमार जैन, डा० त्रिवेन्द्र कुमार, कपिल देव त्यागी, चन्दन शर्मा, कुमार विजय रंजन, राजेन्द्र कुमार, विभा शर्मा, विजेन्द्र कुमार को विषय विशेषज्ञ नामित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...