मंगलवार, 2 जनवरी 2024

हम एक बने हम नेक बनें गीता पढ़ें गीता पढ़ायें का किया आह्वान


मुजफ्फरनगर। मंगलवार को  श्रीमति ज्योति , राजेश के सौजन्य से प्राचीन शिव मंदिर रेलवे स्टेशन के सामने गली मुजफ्फर नगर में महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा  पण्डित जी ने विधिवत पूजन के पश्चात के अन्तर्गत अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप, भगवत स्तुति प्रार्थना गीता मंत्र,अष्टा दश श्लोकी जी का पाठ व गीता जी के बारहवे अध्याय का पाठ भाव पूर्वक कराया गया तथा बताया कि 12वीं अध्याय का नाम भक्ति योग है। एक अत्यन्त,अदभुत, आश्चर्यजनक लेकिन प्रोत्साहित करने वाला संकेत - जिनके जीवन में यह धर्म अमृत है वह भगवान को प्रिय : लेकिन जो इसे सेवन करने अर्थात इन लक्षणों को  जीवन में लाने का श्रद्धा एवं तत्परता से प्रयास कर रहे है,उन्हें भगवान इस अध्याय के अंतिम श्लोक में यह कह कर अध्याय विश्राम करवाते हैं ऐसे भक्त मुझे अतिशय अर्थात बहुत ही प्रिय है आओ, इसी सूची में अपना नाम लिखवाने हेतु- गीता पढ़े, गीता पढाए,सद्गुण ये जीवन में लाकर,भगवान कृष्ण के प्रिय बन जाए।  इसके पश्चात भजनों की श्रृंखला में सदा सर पर तेरा हाथ रहे, मैया मेरी छोटी सी कुटिया में आ जाना ,सजा दो घर को दुलहन अवध मे राम आए है, शबरी भाव श्री अजय गर्ग द्वारा भाव सुनाया गया  उसके पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ व हनुमान जी की भव्य आरती की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में  अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह , सुभाष गर्ग, अजय कुमार गर्ग, सुभाष गोयल, पण्डित कृष्णा नंद , नमन मिश्रा, शैलेन्द्र किंगर,राजेश वर्मा, संजय अरोरा, सतीश गर्ग,मोनिका, निशा,मीनाक्षी गर्ग, राधा मिश्रा, रुकमणी गोयल, मोहिनी गुप्ता, पूनम , मधु शर्मा, अल्का गोयल, मोहिनी गुप्ता,ज्योति, रेनू मित्तल अनीता गर्ग आदि उपस्थित थे।

 यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...