शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

एसडीएम कार्यालय के सामने किसान ने खुद पर तेल छिड़ककर लगाई आग



मेरठ। शुक्रवार को मवाना में एसडीएम कार्यालय के सामने एक किसान ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली। आत्मदाह की कोशिश से वहां हड़कंप मच गया। कंबल डालकर उसे आग से बचाने की कोशिश की गई। वह काफी जल चुका था। गंभीर अवस्था में किसान को सीएचसी और फिर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना में किसान 70 फीसदी जल गया। उसने वन विभाग पर उसकी फसल को जबरन जोतने का आरोप लगाया। बताया जाता है कि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव के समीप वन विभाग के कृष्ण वन ब्लॉक में विभाग की करीब तीन हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए भूमि को अपने कब्जे में ले लिया था। डीएफओ राजेश कुमार के निर्देशन पर बृहस्पतिवार को वन विभाग के सर्वेयर विजेंद्र सिंह, रेजर रविकांत व स्थानीय लेखपाल सचिन तोमर, रोहित शर्मा, राजस्व निरीक्षक अग्रसेन, डिप्टी रेंजर मनोज कुमार सहित दर्जनों अधिकारियों की टीम ने सरकारी भूमि पर वन विभाग का ट्रैक्टर चलाकर उसे कब्जा मुक्त कराया था। इसमें उक्त किसान के कब्जे वाली जमीन भी थी। किसान का कहना है कि अस्सी साल से यह जमीन उनके परिवार के पास है। वन विभाग के अधिकारियों ने उसकी गेहूं की खड़ फसल को बर्बाद कर दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...