शनिवार, 13 जनवरी 2024

धर्म का राजनीतिकरण कर रही भाजपा-हरेन्द्र मलिक

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा कार्यालय पर आयोजित सपा के पदाधिकारियों,जोन व सेक्टर प्रभारियों तथा विधानसभा अध्यक्ष की मीटिंग में मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा प्रभारी हरेन्द्र मलिक व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट संचालन सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत व महानगर महासचिव सलीम मलिक द्वारा किया गया।

मीटिंग को संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि मोदी योगी सरकार अपने कार्यकाल में जनहित में कोई कार्य नहीं कर सकी है। किसान मजदूर नौजवान बदहाल है उनके कल्याण व हितों के लिए भाजपा सरकार पर  दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है इसलिए वह चुनावी लाभ के लिए जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए धर्म का राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर सनातन धर्म के चारो शंकराचार्य की बात को भी ठुकरा कर मोदी योगी सरकार चुनावी राजनीतिक लाभ लेने के लिए उतावली है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओ तथा सामाजिक राजनीतिक लोगो से आह्वान किया कि वह भाजपा द्वारा धर्म का राजनीतिकरण करने के खिलाफ जनता को जागरूक करें। सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि सपा के विधानसभा अध्यक्ष, जोन व सेक्टर प्रभारी अपने बूथ प्रभारियों के साथ मिलकर चुनावी तैयारी में पूरी तरह जुट जाएं। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की वोट कटने तथा बिखरने से बचाए।

ज़िया चौधरी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्पष्ट संदेश है की कार्यकर्ता संविधान व अपनी वोट बनवाने तथा बचाने के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें। सपा विधायक चरथावल पंकज मलिक व महानगर अध्यक्ष सपा पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने संबोधन में कहा की लोकसभा चुनावी तैयारी के लिए वह प्रत्येक बूथ पर मजबूत  टीम के साथ कमान संभाले। प्रत्येक मतदाता की वोट को बनवाने व उसको बचाने के लिए घर-घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता की वोट गलत प्रकार से काटने तथा अन्य बूथो पर बिखेरने की साजिश को समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

मीटिंग मे सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, सपा विधानसभा अध्यक्ष मुजफ्फरनगर अविनाश कपिल, समाजवादी मजदूर सभा जिला महासचिव रामपाल सिंह पाल को मनोनीत करने पर उनका स्वागत किया गया।

 मीटिंग को सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा, वरिष्ठ सपा नेता बॉबी त्यागी, उमेश त्यागी, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सुरेश पाल प्रजापति, पवन बंसल, धर्मेंद्र पवार नीटू,शमशेर मलिक, ठाकुर सुखपाल सिंह,आमिर कासिम एडवोकेट, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, विधानसभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा, अकरम खान, इमरोज पायलट, अविनाश कपिल, वरिष्ठ नेता मास्टर खुर्शीद, इमरान सिद्दीकी, इरशाद गुर्जर, रमेश चंद शर्मा, बालमुकुंद ग्रेड, सरदार तरनजीत सिंह, सभासद अन्नू कुरैशी,सभासद शहजाद आदि ने संबोधित किया।

 मीटिंग में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता बिजेंदर मलिक मुकेश वशिष्ठ, चौधरी मेहरबान अली, वसीम कुरैशी विनोद मलिक इकबाल कुरैशी राज किशोर शर्मा रविकांत त्यागी नासिर राणा डॉ अलीशेर अंसारी अक्षय चौधरी फिरोज अख्तर अब्बास अली राशिद जैदी, हसीब राणा, अनेश कुमार, नौशाद अली, सुमित पवार बारी, पवन पाल, वसीम राणा, नदीम राणा मुखिया, जावेद अनवर जमील,दुर्गेश पाल, इरफान अली,डॉ हनीफ अंसारी, नरेश पाल, लोकेश कश्यप, नंदू शर्मा, हनीफ इदरीसी, सईदुजमा राणा, सनव्वर राणा, अनुराग, पाल, आलीशान,ताहिर चौहान,शहजाद राव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...