रविवार, 7 जनवरी 2024

अब उत्तराखंड में घुसने के लिए भी देना होगा टैक्स


देहरादून। उत्तराखंड की यात्रा अब और महंगी हो जाएगी। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले निजी वाहनों को ग्रीन सेस चुकाना होगा। उत्तराखंड की सीमा के टोल प्लाजा पर ही फास्टैग से टोल के साथ ही ग्रीन सेस भी कट जाएगा। बताया जाता है कि वाहन की श्रेणी के अनुसार 20 से 80 रुपये तक ग्रीन सेस के रूप में लेने की योजना को जल्द  लागू करने की उम्मीद है। 

राज्य में प्रवेश शुल्क के लिए परिवहन विभाग नया सिस्टम तैयार कर रहा है। इसका प्रस्ताव तैयार कर विधायी विभाग को भी भेजने के साथ ही टोल प्लाजा के सिस्टम में ग्रीन सेस को जोड़ने के लिए एनएचएआई को भी पत्र भेजकर अनुरोध किया गया है। परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि ग्रीन सेस के माध्यम से राज्य को सालाना 40 से 45 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। इस व्यवस्था को जल्द लागू किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...