सोमवार, 1 जनवरी 2024

श्री राम मंदिर के नाम पर फर्जी एटीएम खाते से अवैध वसूली


अयोध्या। भगवान श्रीराम के मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां लोगों में उत्साह है, वहीं इसके नाम पर फर्जी पेटीएम के जरिए धन उगाही की जा रह हैं। अज्ञात लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के जरिये लोगों से चंदा मांगा जा रहा है। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, उत्तर प्रदेश का फर्जी पेज बनाकरं चंदा लेने के लिए फर्जी क्यूआर कोड भी डाला गया है। 

विश्व हिंदू परिषद ने गृह मंत्रालय, प्रदेश के डीजीपी, और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में इस पर कार्रवाई की मांग की गई है। विहिप के दिल्ली प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस पत्र में बताया कि पेज पर क्यूआर कोड पर मंदिर के लिए चंदा देने की अपील की जा रही है।  शिकायत के अनुसार अभिषेक कुमार नाम का एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर क्यूआर कोड प्रसारित करके प्राण प्रतिष्ठा समारोह व मंदिर निर्माण के लिए धन की मांग कर रहा है, लेकिन जब इस कोड को स्कैन करते हैं तो इस खास क्यूआर कोड के यूपीआई यूजर का नाम बदल जाता है। इसमें मनीषा नल्लाबेली नाम नजर आता है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कई बार स्पष्ट किया है कि कोई भी निजी व्यक्ति मंदिर के लिए धन एकत्रित करने के लिए अधिकृत नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...