बुधवार, 3 जनवरी 2024

बुढ़ाना में 50 बीघा अवैध कालोनियों पर चलाया बुलडोजर


 मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना में अनाधिकृत रूप से ध्वस्तीकरण उपरांत पुनः (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग करके विकसित की जा रही कालोनियों को विकास प्राधिकरण द्वारा तहसीलदार बुढाना, तहसील स्टाफ व थाना बुढाना के पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्त कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना में उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में तथा श्री आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में तथा तहसीलदार बुढाना, तहसील स्टाफ व थाना बुढाना के पुलिस बल की उपस्थिति में दिनांक 03.01.2024 को कॉधला रोड पर गैस गोदाम के सामने कस्बा बुढाना में श्री न्याबुद्दीन पुत्र श्री ग्यासुद्दीन की लगभग 05 बीघा भूमि पर व श्री गुलजारूद्दीन पुत्र श्री ग्यासुद्दीन व इस्तखार, मौहम्मद तनजीम पुत्र श्री नसीरूद्दीन की  लगभग 25 बीघा भूमि पर तथा तहसील रोड पर  श्री मनोज कुमार पुत्र स्व0 श्री वीरसैन, श्री सूर्यप्रताप उर्फ संजू प्रधान, श्री वरूण मित्तल पुत्र श्री मुकेश कुमार, श्री पवन कुमार त्यागी (टीटू), अनुज त्यागी पुत्रगण स्व0 श्री ओमप्रकाश त्यागी, श्रीमती मंजू त्यागी पत्नी श्री अरूण त्यागी, सोमप्रकाश त्यागी, जनार्दन त्यागी पुत्रगण श्री केशोराम त्यागी, आशीष त्यागी, विक्रान्त त्यागी पुत्रगण स्व0 श्री सुशील त्यागी, श्रीमती ऊषा देवी पत्नी स्व0 श्री सुशील त्यागी आदि द्वारा लगभग 50 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से ध्वस्तीकरण उपरांत पुनः (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग करके विकसित की जा रही कालोनियों को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किये गये। परन्तु अवैध कालोनियों के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, श्री विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता, श्री भरत पाल, अवर अभियन्ता, श्री राजीव कोहली के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...