मंगलवार, 9 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर गैंगस्टर सुशील मूछ पर 25000 रुपये का एक ओर ईनाम की घोषणा


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज थाना नई मण्डी पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 126/97 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में न्यायालय में लगातार गैरहाजिर चल रहा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैंगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा 25,000-/ का ईनाम घोषि


त किया गया है।

माफिया सुशील उर्फ मूंछ (एचएस न0-18 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-199 का लीडर है। माफिया सुशील उर्फ मूंछ का बहुत बड़ा अपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में गंभीर धाराओं में पचास से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 152/83 धारा 302 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ, मु0अ0स0 17/86 धारा 302 भादवि थाना सिविल लाईन, मु0अ0सं0 459/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना परतापुर मेरठ, मु0अ0स0 301/88 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली देहरादून जनपद उत्तराखण्ड, मु0अ0सं0 341/88 धारा 302/307 भादवि थाना कोतवाली देहरादून जनपद उत्तराखण्ङ, मु0अ0सं0 141/91 धारा 302/307 भादवि थाना नई मण्डी , मु0अ0सं0 31/94 धारा 392 भादवि थाना मीरापुर, मु0अ0सं0 475/9 धारा 302/307/452/506 भादवि थाना खतौली, मु0अ0सं0 43/92 धारा 302 भादवि थाना नई मण्डी, मु0अ0सं0 406/94 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली गाजियाबाद, मु0अ0सं0 11/97 धारा 307 भादवि थाना नई मण्डी, मु0अ0स0 126/97 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मण्डी, मु0अ0सं0 100/97 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 14/98 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना रतनपुरी, मु0अ0स0 87/98 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 89/98 धारा 25/27 आर्मस एक्ट थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 222/98 धारा 307 भादवि थाना खतौली, मु0अ0सं0 223/98 धारा 25/27 आर्मस एक्ट थाना खतौली , मु0अ0स0 262/98 धारा 302/307 भादवि थाना नई मण्डी, मु0अ0स0 265/98 धारा 307 भादवि थाना नई मण्डी, मु0अ0सं0 118/99 धारा 506 भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 508/99 धारा 302/307 भादवि थाना सिविल लाईन, मु0अ0सं0 29/2000 धारा 307 भादवि थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, मु0अ0सं0 180/2000 धारा 3/4 गुण्डा थाना रतनपुरी,


मु0अ0सं0 1026/2000 धारा 302/120बी थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, मु0अ0सं0 71/01 धारा 302/307/295/120बी थाना सिविल लाईन, मु0अ0सं0 466/01 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन, अ0सं0 15/02 धारा 110जी0 थाना रतनपुरी, अ0सं0 60/03 धारा 60/62 आबकारी अधि0 थाना भोपा, अ0सं0 62/03 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भोपा, अ0सं0 283/03 धारा 384/506 भादवि थाना नई मण्डी, अ0स0 41/04 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 104/05 धारा 174ए भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0स0 336/06 धारा 110 जी थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 406/07 धारा 307 भादवि थाना रतनपुरी,

मु0अ0सं0 504/08 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 थाना रतनपुरी, मु0अ0स0 189/08 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0स0 112/10 धारा 174 ए भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 154/11 धारा 174 भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 82/13 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 123/14 धारा 110 जी0 थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 293/15 धारा 110 जी0 थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 373/17 धारा 110 जी0 थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 45/18 धारा 302,120बी भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 44/18 धारा 2,9,39,50,51 वन्यजीव संरक्षण 1972 थाना रतनपुरी,


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...