शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

22 जनवरी को स्कूलों के साथ बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर


लखनऊ (एजेंसी)। राम मंदिर के प्राण मंदिर समारोह के दिन 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश के साथ सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा। 

बृहस्पतिवार को आगामी पर्व त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थाओं के साथ सरकारी दफ्तरों को भी बंद रखा जाए।  योगी ने कहा कि समारोह में देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेक क्षेत्रों के लब्धप्रतिष्ठ जन, संत समाज साक्षी बनेगा।  इस अवसर पर दिन में लोग देव मंदिरों में भजन-कीर्तन करेंगे और सायंकाल 'श्रीरामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे। 

दूसरी ओर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए प्रदेश में 26 जनवरी तक पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इसका आदेश जारी करते हुए कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश मिल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...