शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जन्मजयन्ती के अवसर पर 200 कुण्डीय यज्ञ संपन्न


मुजफ्फरनगर । आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के आहवान पर आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्र पितामह महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जन्मजयन्ती के अवसर पर 200 कुण्डीय यज्ञ एवं ऋषि चर्चा सम्मेलन रामलीला मैदान नई मण्डी कोतवाली के पास आयोजित किया गया। जिसमें मुनि सत्यजित् आर्य जी प्रबन्ध न्यासी वानप्रस्थ साधक आश्रम रोझड़ मुनि ऋतमा जी वानप्रस्थ साधक आश्रम रोझड़, ठाकुर विक्रम सिंह शास्त्रार्थ महारथी दिल्ली, डॉ0 उमाकान्त शुक्ल जी मुजफ्फरनगर, डॉ0 आनन्द कुमार पूर्व आई0पी0एस0, दिल्ली, आचार्य योगेश भारद्वाज, आचार्य पंकज आर्य, डॉ0 हरि सिंह, डॉ0 कपिल मलिक, ओमवीर सिंह शास्त्री, पं0 संदीप वैदिक, विद्या सागर, आचार्य गुरूदत्त आर्य वैदिक संस्कार चेतना अभियान, डॉ0 संजीव बालियान केन्द्रीय राज्य मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप आदि उपस्थित रहे। मुनि सत्यजित् जी आर्य ने कहा कि युगदृष्टा महर्षि दयानन्द सरस्वती जी क्रान्ति के प्रणेता समाज सुधारक थे। जिन्होंने समाज सुधार हेतु अपना पूरा जीवन राष्ट्र की बलिवेदी पर आहूत कर दिया। ठा0 विक्रम सिंह जी ने कहा कि 1857 की क्रान्तिकारियों के प्रेरणाश्रोत महर्षि दयानन्द सरस्वती जी ही थे। जिनसे प्रेरणा पाकर लाखों युवाओं ने देश को स्वतन्त्र कराने में प्राणों का बलिदान कर दिया। वे वेदों के भाष्यकार और एक बहुत बडे समाज सुधारक थे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्रीमती रचना आर्य जिला संचालिका आर्य वीरांगना दल एवं गौरव आर्य जिला संचालक मुजफ्फरनगर ने सभी सहयोगियों का, सभी विद्वान अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोगी बने रहने की अपेक्षा की। इस अवसर पर आर्य वीर-वीरांगना दल मुजफ्फरनगर के द्वारा लगभग 9 माह से प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं का भव्य व्यायाम प्रदर्शन डॉ0 हरि सिंह एवं आचार्य राजेश जी के निर्देशन में किया गया। जिसमें सर्वांग सुन्दर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, नियुद्धम, तलवार, लाठी आदि का मनमोहक एवं जोशीला प्रदर्शन किया गया तथा साथ ही नैशनल मेडलिस्ट योगासन एथलीटो द्वारा एडवांस योगासन, प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर गुरूकुल उगरपुर, सहारनपुर एवं आर्षपाणीनी गुरूकुल बडेढी मुजफ्फरनगर के छात्रों द्वारा भी भव्य शक्ति प्रदर्शन किया गया। एम0डी0एस0 सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, मंसूरपुर, होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कालेज, जड़ौदा, मुजफ्फरनगर, राजकीय इण्टर कालेज, मुजफ्फरनगर, आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज, मोती महल, मुजफ्फरनगर, नगर पालिका इण्टर कालेज, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर, राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल, फ्रेण्ड्स कालोनी, मुजफ्फरनगर, लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल, रामपुरी, मुजफ्फरनगर, ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल, शामली अडडा, मुजफ्फरनगर, जयवन्ती बाई पब्लिक स्कूल, शाहपुर, मुजफ्फरनगर आदि स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन में प्रतिभाग किया। दीपक त्यागी मंत्री, शशांक शर्मा कोषाध्यक्ष, श्रवण कुमार नगर मंत्री, अशोक राठी नगर अध्यक्ष, ओमदत्त आर्य, गजेन्द्र राणा संरक्षक, अविनाश कुमार त्यागी, ब्रिजेश त्यागी, नरेश कुमार, आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल से श्रीमती ममता आर्य मंत्री, श्रीमती प्रियंका शर्मा कोषाध्यक्षा, श्रीमती पूनम आर्य, श्रीमती संगीता राठी, श्रीमती मंजू त्यागी, श्रीमती राकेश देवी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...