बुधवार, 10 जनवरी 2024

सफाई कर्मचारियों को हर माह की 05 तारीख तक वेतन भुगतान कराने के निर्देश

मुजफ्फरनगर। भगवत प्रसाद मकवाना, सदस्य, सैन्ट्रल मांनिटरिंग कमेटी, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में मैनुअल स्केवेन्जर्स अधिनियम-2013 के जनपद में लागू होने/पालन करने की समीक्षा बैठक आहुत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिह, उपजिलाधिकारी सदर, समाज कल्याण अधिकारी, समस्त नगर पालिका/पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मा0 सदस्य द्वारा डै ।बज.2013 की जानकारी देते हुये जनपद में चिन्हित स्वच्छकारों के पुनर्वास हेतु कैम्प के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने तथा स्वच्छकारों/उनके आश्रितों को सभी विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में वरीयता प्रदान करने हेतु निर्देश्ति किया गया। मा0 सदस्य द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारियों को सभी ठेके के कर्मचारियों को हर माह की 05 तारीख तक वेतन भुगतान कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही किसी भी सीवर की सफाई मशीनों द्वारा कराने के निर्देश भी दिये गये। मा0 सदस्य द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में एम0एस0 एक्ट-2013 का उल्लंघन न होना पाये। सदस्य द्वारा बैठक में उपस्थित सफाईकर्मियों की शिकायतों/आवेदन के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...