शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

मोती झील में कूदने का मचा शोर, मिमलाना में मिली महिला


मुजफ्फरनगर । जिस महिला के बच्चे सहित मोती झील में कूदने की सूचना पर पुलिस प्रशासन और परिजन परेशान रहे वह मिमलाना में अपने रिश्तेदार के घर सुरक्षित मिल गई। 

गुरुवार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला अपने आठ वर्षीय बेटे को लेकर शामली रोड स्थित मोती झील पर्दाफाश में कूद गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां एक शाल पड़ा मिला। मौके पर एएसपी आयुष विक्रम सिंह और एसडीएम सदर परमानंद झा भी पहुंचे और महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर महिला और उसके बेटे की तलाश की पर कुछ नहीं मिला। बाद में महिला सीसीटीवी फुटेज में नजर आई। गांव बिलासपुर निवासी नसीम  सऊदी गया हुआ है। नसीम की पत्नी शाहीन है अपने 8 वर्षीय बेटे मोहम्मद को साथ लेकर घर से निकली थी। शाहीन का मायका शाहपुर के गांव तावली में है। मिमलाना में उसके रिश्तेदार रहते हैं। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताई गई है। महिला सुरक्षित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...