मुजफ्फरनगर। बेसिक साइंस तथा गृह विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक ’’फीसटा दी नोवाटोस’’ था। इस अवसर पर दोनों विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एकल नृत्य, समूह नृत्य, हांस्य व्यंग कार्यक्रम, युगल नृत्य, एकल तथा समूह गायन का शानदार प्रदर्शन किया गया। सभी विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स डॉ विनीत कुमार शर्मा एवं गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ श्वेता राठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इसके बाद गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ श्वेता राठी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत कृष्टि स्वामी द्वारा गणेश वंदना से की गई। इसके बाद खुशी कौशिक और सत्यम गर्ग ने अपनी गायन प्रतिभा द्वारा मुख्य अतिथि और सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
इसके बाद बेसिक साइंस और गृह विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बॉलीवुड, पंजाबी एवं हरियाणवी गीतों पर एकल, युगल तथा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कृष्टि स्वामी एवं मुस्कान द्वारा युगल भूत नृत्य ने सभा में उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद स्वरूप उपहार देते हुए कहा कि बेसिक साइंस विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग में शिक्षा एवं व्यवसाय के अलावा भी विद्यार्थियों में बहुत से गुणों का भंडार है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का अदभुत एवं शानदार प्रदर्शन किया है।
इसके बाद फ्रेशर प्रतियोगिता में भी विभिन्न प्रकार के खेलों जिसमे रैंप वॉक, सिग्नेचर स्टेप, फ्रीज डांस आदि का आयोजन किया गया। समारोह में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ विनीत कुमार शर्मा तथा डॉ श्वेता राठी रहे।
इस अवसर पर विजेताओं को श्रेणी में बेसिक साइंस की ओर से एकल नृत्य में आयुषी मलिक, युगल नृत्य में मुस्कान और कृष्टि स्वामी तथा समूह नृत्य में अनम खुशबू, काजल, अंशु, पूजा, मीनू, छवि, एवं अनुष्का विजयी रहे।
गृह विज्ञान की ओर से एकल नृत्य में प्रीति, युगल नृत्य में एकता एवं सलोनी रानी विजय रहे। कार्यक्रम के अन्त में बेसिक साइंस विभाग में मिस फ्रेशर तथा मिस्टर फ्रेशर का खिताब शिवांक गर्ग तथा प्रियांशी को मिला। कार्यक्रम का सफल संचालन बिट्टू, मुस्कान, अनम, एवं सत्यम गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में बेसिक साइंस विभाग के राजदीप सहरावत ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम में डॉ ऋषभ भारद्वाज, डॉ रितु पुंडीर, डॉ राहुल आर्य, ईशा अरोड़ा, रूबी पोसवाल, सोफिया अंसारी, विवेक कुमार, विनय कुमार, अंजली चौधरी, अंजलि सैनी, हर्षिता शर्मा, काजल, रमा मेडीयान, सचिन शर्मा, अलीना, राहुल कुमार, आशीष तिवारी, तुषार, अक्षय, आदि का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें