मुजफ्फरनगर। शाहपुर में आज दोपहर बाद एक सड़क हादसे में प्रेमपुरी निवासी एक युवक तथा उसकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि शहर की प्रेमपुरी के निवासी अनुज अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे थे तभी हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शाहपुर पुलिस को सौरम गेट के पास एक ट्रक तथा मोटरसाइकिल में सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार घायलों 1. अनुज पुत्र ओमवीर निवासी प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर उम्र 30 वर्ष तथा 2. निशु पत्नी अनुज निवासी उपरोक्त उम्र करीब 25 वर्ष को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जा पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना की सूचना यहां परिवार को मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शो को कब्ज और लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके अलावा मंसूरपुर में हाईवे पर हादसे में साठ वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें