शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

सावटू में स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे जयंत


मुजफ्फरनगर ।  2 दिसंबर समय 11:00 बजे गांव सावटू में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयत सिंह जी गांव सावटू में अपनी सांसद निधि से एक स्टेडियम का निर्माण का शिलान्यास करेंगे । चौधरी जयंत सिंह अपनी सांसद निधि से गांव सावदू में ढाई करोड रुपए देंगे । उन्होंने स्टेडियम के लिए पहली किस्त के रूप में 1 करोड 15 लाख दिये है।

स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर ,ढिढावली ,नूनाखेडा कुटबा, कुटबी, दुलेहरा ,सिसौली सावटू, हडौली, खेडी सुडियान  अलावलपुर माजरा ,हडौली माजरा ,मुण्डभर ,चरोली ,अटाली बुदीना कला ,महोमदपुर मार्डन सालाखेडी ,अलीपुर कला आदि गांव के युवाओं के भविष्य के लिए एक मिसाल साबित होगा। स्टेडियम की शुरुआत होने से क्षेत्र के युवाओं में एक बहुत ही खुशी की लहर है और कल होने वाले कार्यक्रम में सभी गांव से युवाओं ने बड़ी भागीदारी करने का विश्वास दिलाया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...