शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

नाबालिगों से वाहन ना चलवाने की अपील


मुजफ्फरनगर । परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश एवम यातायात पुलिस मुजफ्फर नगर द्वारा होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जड़ौदा,  में  सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सफल  छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया ।

"सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" के अंतर्गत होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जड़ौदा,जनपद मुजफ्फरगर में जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन के निर्देशन  एवम पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र  के मार्गदर्शन मे  सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।                               

     बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर  से  डा राजीव कुमार द्वारा *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा* के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे  भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। डा राजीव कुमार द्वारा *नाबालिगों से वाहन न चलाने* हेतु अपील की गई।  इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सफल सफ छात्र छात्राओं इच्छा, अन्नू,विपुल, उवेश, अक्षा  का *डा राजीव कुमार* एवम यातायात  प्रभारी श्री  इन्द्रजीत सिंह द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। 

यातायात प्रभारी *श्री इंद्रजीत सिंह* द्वारा    यातायात के नियमो का पालन करने हेतु छात्रों को *सड़क सुरक्षा शपथ* दिलाई गई एवम *गुड सेमेरिटन* के विषय मे  विस्तृत जानकारी दी गई।   श्री  प्रवेंद्र दहिया, प्रधानाचार्य    द्वारा छात्र छात्राओं  से यातायात के नियमों का पालन करने के साथ साथ जीवन मे अनुशासन अपनाने हेतु अपील की गई।    जनपद मुजफ्फरनगर में *जिलाधिकारी महोदय*, एवं *मुख्य विकास अधिकारी महोदय* के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी *श्री संजय कुमार* एवम डा राजीव कुमार द्वारा बालक / बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। *यातायात जागरूकता कार्यक्रम*/ *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा* कार्यक्रम मे विशेष सहयोग देने के लिए  डा राजीव कुमार एवम *श्री इन्द्रजीत सिंह* द्वारा *श्री प्रवेंद्र दहिया* एवम सभी प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...