बुधवार, 27 दिसंबर 2023

जिले में पुराने देशी,विदेशी एवम बियर के अनुज्ञापियों को दुकान का नवीनीकरण होगा


मुजफ्फरनगर । जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में जनपद मुज़फ्फरनगर के समस्त फुटकर एवम थोक मदिरा अनुज्ञापियों की बैठक जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में ली गयी।

जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में जनपद मुज़फ्फरनगर के समस्त फुटकर एवम थोक मदिरा अनुज्ञापियों की बैठक जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में ली गयी। बैठक में उनके साथ आबकारी नीति 2024-25 पर चर्चा की गयी एवम उन्हें नई आबकारी नीति के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया गया। 

1-इस बार समस्त देशी,विदेशी एवम बियर के अनुज्ञापियों को दुकान का नवीनीकरण करवाने का मौका दिया गया है।

2- देशी मदिरा दुकान के 23-24 के निर्धारित कोटे में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।इस प्रकार से निर्धारित कोटा 12 के गुणक में होगा।

3- देशी मदिरा दुकान की बेसिक लाइसेंस फीस वार्षिक कोटे पर निर्धारित होगी, जो 32 रुपये प्रति लीटर (36 प्रतिशत के तीव्रता की मदिरा पर) होगी।निर्धारित फीस 1000 के गुणक में होगी।

4- देशी मदिरा की लाइसेंस फीस की दर 254 रुपये प्रति लीटर निर्धारित की गयी है।

5- समस्त देशी मदिरा की दुकानों पर, उसके निर्धारित मासिक कोटे का 15 प्रतिशत अन्य आसवानी की निर्मित मदिरा की निकासी किया जाना अनिवार्य होगा। नियम का पालन न करने की दशा में 10 रुपये प्रति लीटर का जुर्माना आरोपित किया जाएगा।

6- विदेशी मदिरा दुकान के लिए 23-24 में निर्धारित लाइसेंस फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है जो 5000 के गुणक में हो।

7- विदेशी मदिरा के लिए वार्षिक देय राजस्व का निर्धारण 23-24 में कुल वर्ष के लिए निर्धारित वार्षिक  राजस्व का 05 प्रतिशत अधिक होगा।

8- निर्धारित राजस्व के उठान को महीनों में विभाजित किया गया है।

9- बियर दुकानों के लाइसेंस फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है,जो 5000 के गुणक में होगी।

10- बियर दुकानों के निर्धारित वार्षिक राजस्व को सत्र 23-24 में निर्धारित राजस्व के समान रखा गया है। जिसके उठान के लिए त्रैमास की व्यवस्था दी गयी है।

11- बियर दुकानों में 5000 रुपये की वार्षिक फीस देकर, दुकान के अधिकतम 20 मीटर की परिधि में बियर पीने के लिए रूम/कमरा लेने का प्रावधान किया गया है।

12- मॉडल शॉप के लाइसेंस फीस में 23-24 के लाइसेंस फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।

13- मॉडल शॉप के वार्षिक राजस्व का निर्धारण सत्र 23-24 में निर्धारित वार्षिक राजस्व में 05 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। जिसका उठान प्रति माह बराबर भागों में करना होगा।

14- उन्हें समस्त देयताएं बेबाक करने को कहा गया।

15- नवीनीकरण के लिए आवश्यक प्रपत्रों को तैयार रखने को निर्देशित किया गया।

16- नवीनीकरण की समय-सारिणी से अवगत कराया गया।

अंत मे उनके प्रश्नों को आमंत्रित किया गया,मौके पर उन्हें समाधान/उत्तर दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...