मुजफ्फरनगर । शासन के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अपने कार्यालय कक्ष पर जनपद के समस्त नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद के समस्त अधिशासी अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय द्वारा जनपद के समस्त नगर पंचायत व नगर पालिकास परिषद स्तर से होने वाले कार्यो मे किसी प्रकार की लापरवाही न करने तथा कार्यो में गुणवत्ता लाने व कार्यो को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा समस्त नगर पंचायत व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियो को निम्न बिन्दुओ पर ध्यान आकर्षित करने हेतु निर्देशित किया गया।
1. जनपद के किसी भी नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद कार्यालय से सम्बन्धित शिकायत लेकर आये फरयादियो की समस्या का सम्बन्धित अधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये।
2. नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्रो में नाली व नालो की उचित साफ सफाई करायी जाये।
3. चौराहो व खम्बो पर लगी स्ट्रीट लाइटो का निरीक्षण कर खराब स्ट्रीट लाईट की मरम्मत करायी जाये।
4. जिन चौराहो व खम्बो पर स्ट्रीट लाईट नही लगी हुई है वहां पर स्ट्रीट लाईट की सुविधा उपलब्ध कराये।
5. नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद क्षेत्रो में बने सामुदायिक शौचालयो की साफ–सफाई नियमित रूप से कराई जाये।
6. जिन गौ आश्रय स्थलो को कैमरे से कवर नही किया गया है उन्हे सी०सी०टी०वी० कैमरे से कवर किया जाये व गौवंशो हेतु चारा उपलब्ध कराया जाये तथा ठंड से बचाव हेतु उचित संसाधन उपलब्ध कराये।
7. बढती शीत लहर के दृष्टिगत किसी को ठंड से जन हानि न पहुंचे इसके लिए समस्त नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद अपने अपने क्षेत्रान्तगर्गत चिन्हित स्थलो पर अलाव जलाने के साथ–साथ उचित रैन बसेरा की व्यवस्था कराये। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिशासी अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा गया कि नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद स्तर से होने वाले कार्यो में किसी भी आम जन मानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे तथा उनकी समस्याओ को गम्भीरता पूर्वक लेकर समस्या का निस्तारण किया जाये। उक्त के दौरान समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें