लखनऊ। एचडीएफसी बैंक के एक मैनेजर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने मरने से पहले दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें परिजनों को मौत का कारण हार्ट अटैक बताने के लिए कहा है, ताकि उसे बीमा की राशि भी मिल जाए और घरवालों को भी उसकी मौत का दु:ख नहीं हो। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ यूपी के गोमतीनगर विनयखंड 4 क्षेत्र निवासी प्रशांत शर्मा ने फांसी लगाई है। उनकी उम्र महज 31 साल है और वे एचडीएफसी बैंक की हरदोई रोड़ स्थित ब्रांच में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।
उन्होंने सुसाइड से पहले लिखे एक नोट में लिखा कि बहुत मुश्किल है सब को छोड़कर जाना, लेकिन अब सभी को और परेशान नहीं कर सकता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें