शनिवार, 2 दिसंबर 2023

मिलावटखोरों पर लगाया गया रू चार लाख पैंतीस हजार का जुर्माना


मुजफ्फरनगर। न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/न्याय निर्णायक अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा माह नवम्बर 2023 में 14 वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर लगाया गया रू 435000.00 का अर्थदण्ड।

 खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा  खाद्‍य सुरक्षा एवं मानक अधीनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्‍य पदार्थाे के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्‍य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये थे‚ जांच के पश्चात खाद्‍य पदार्थाे में मिलावट की पुष्टि खाद्‍य विश्लेषक द्वारा की गयी थी। खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर के न्यायालय द्वारा माह नवम्बर 2023 में 14 वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर  रू 4,35,000.00 का अर्थदण्ड लगाया गया। जिसका विवरण निम्नानुसार है:- 👇

*1.सलमान पुत्र मोहम्मद सुलेमान,ग्राम-भैंसाहेड़ी, मुज़फ्फरनगर   पर 35000.00/खोया*

*2.मदन पाल पुत्र शशीभान,संधावली,मुज़फ्फरनगर पर 15000.00/मिश्रित दूध*

*3.शावेज़ मालिक पुत्र महबूब अली, ग्राम-बरवाला,मुज़फ्फरनगर पर 25000.00/मिश्रित दूध*

*4.मो.हनीफ पुत्र यासीन,ग्राम-तेवड़ा, मुज़फ्फरनगर पर 40000.00/लड्डू*

*5.मो.जावेद पुत्र सरफराज,ग्राम-खेड़ी फिरोजाबाद, मुज़फ्फरनगर पर 30000.00/मिश्रित दूध*

*6.मो.जावेद पुत्र सरफराज, ग्राम-खेड़ी फिरोजाबाद, मुज़फ्फरनगर पर 35000.00/क्रीम*

*7.दीपक कुमार पुत्र किरण पाल, ग्राम-मुस्तफाबाद,मुज़फ्फरनगर पर 25000.00/गाय का दूध*

*8.नईम पुत्र अफ़ज़ाल,कारीमुल्लापट्टी,जानसठ,मुज़फ्फरनगर पर 35000.00/खोया*

*9.रहिसुद्दीन पुत्र नवाब, नई बस्ती,खातौली, मुज़फ्फरनगर पर 30000.00/बतीसा*

*10.नईम पुत्र अफ़ज़ाल, करीमुल्लापट्टी,जानसठ,मुज़फ्फरनगर पर 50000.00/अपमिश्रक*

*11.जोनी पुत्र कृष्ण पाल, ग्राम-रतनपुरी,मुज़फ्फरनगर पर 30000.00/खोया*

*12.हरेन्द्र पुत्र राजकुमार, ग्राम हुसैनपुर बौपाडा,मुज़फ्फरनगर पर 30000.00/बूँदी लड्डू*

*13.शेरखान पुत्र जीमल,ग्राम-तेवड़ा, मुज़फ्फरनगर पर 30000.00/क्रीम*

*14.मोनू मचल पुत्र रकम पाल, सरवट, मुज़फ्फरनगर पर 25000.00/मौसमी का जूस*

उपरोक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2023–24 में माह–नवम्बर 2023 तक 122 वादो को निस्तारित करते हुए माननीय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर द्वारा रू 19,43,000.00 (उन्नीस लाख तेतालिस हजार रू) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। माह नवम्बर 2023 तक रु 21,31,000.00(इक्कीस लाख इकत्तीस हजार) अधिरोपित अर्थदंड की वसूली की गयी है एवं माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/ न्याय निर्णायक अधिकारी मुजफ्फरनगर में माह नवम्बर 2023 तक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा 157 वाद दायर किये गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...