गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

यूपी रोडवेज बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा का ऐलान


 लखनऊ । उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने एक बड़ी घोषणा की कि उत्तर प्रदेश रोडवेज की सभी बसों में प्रदेश की रहने वाली 60 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को फ्री में यात्रा करने की सुविधा देने का फैसला किया गया है। इस काम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट में व्यवस्था कर दी है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के पास अपनी 8939 बसें हैं। इनके साथ ही 2376 संविदा (ठेके) की बसें हैं। यूपी रोडवेज की सभी 11315 बसों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को फ्री में यात्रा करने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...