सीवान। अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े अस्पताल जा रही महिला व पुरुष की गोली मारकर हत्या
कर दी। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को बिहार का सीवान के गोपालगंज जनपद के माझागढ़ थाना क्षेत्र के सिपाह गांव के रहने वाले जफरुल हक अंसारी की पत्नी निकहत परवीन अपने ही गांव के रामेश्वर शर्मा के पुत्र शैलेंद्र शर्मा के साथ एक निजी अस्पताल में जा रही थी। निकहत परवीन की बहन की डिलीवरी एक निजी अस्पताल में हुई थी, जिस समय निकहत परवीन गांव के लड़के के साथ बहन को देखने के बाद बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रही थी तो उसी समय मौके पर पहुंचे बदमाशों ने दोनों की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी और दोनों के शव सड़क पर एक तरफ फेंक दिए। जिससे लोग गोली मारने की इस घटना को हादसा समझे। गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर जमा हुई भीड़ ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें