शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

 





मुजफ्फरनगर । आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सी.ए मन मोहन सिंह के द्वारा खेल उत्सव की अग्नि प्रजवलित कर तथा गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सभी पाँचो हाउस वायु, पृथ्वी, नीर, अंतरिक्ष तथा अग्नि के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम में योग के महत्व को दर्शाते हुए योगा नाट्यम एवं दर्शकों में जोश भरने के लिए जुम्बा डांस प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया। प्री प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न दौड़ों में हिस्सा लिया। इसी श्रंखला में फ्यूज एंड चूज़ रेस, हर्डल रेस,फ्रॉग रेस, लेसिंग आफ बीड्स, गो ग्रीन आदि रेसों का आयोजन किया गया और उपस्थित अभिभावकों ने भी जुम्बा, बैलेंसिंग रेस, ट्राई योर लक आदि रेसों में प्रतिभाग किया।फिट इंडिया सप्ताह के दौरान संपादित विभिन्न खेलों (कबड्डी, लॉन्ग जम्प, बैडमिंटन, खो -खो )आदि के विजेताओं को विशिष्ट अतिथि , श्री राजकुमार वर्मा (अध्यक्ष आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल), भाजपा किसान मोर्चे से श्री मनोज चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री इश्तियाक सिद्दीकी ने पुरुस्कृत कर उनका मनोबल बढाया। सीनियर ग्रुप में 100 मीटर, 200 मीटर तथा 400 मीटर रिले दौड में बच्चों ने पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया। विद्यालय के चेयरमैन डा. सत्यवीर आर्य जी एवम् संस्था के डायरेक्टर श्री सुघोष आर्य जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य़ा जी, संस्था के डायरेक्टर श्री सुघोष आर्य जी ने स्कूल स्टाफ, बच्चों, अभिभावकों आदि ने राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया तथा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...