मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस को ग्राम हरिया खेड़ा निवासी मां बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। उच्चाधिकारीगण मय पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थानाक्षेत्र बुढाना के ग्राम हरिया खेड़ा में 02 महिलाओं की मृत्यु होने की सूचना पर उच्चाधिारीगण द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों मकान के बरामदे में सो रही थी। सुबह उनकी मौत की सूचना मिली।
पुलिस के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के हरियाखेडा गांव निवासी दलित बिजा की 54 वर्षीया पत्नी मिथलेश और उसकी 19 वर्षीया पुत्री मुकेश आज मंगलवार की सुबह मृत अवस्था मे अपने मकान के बरामदे में बिछी अलग अलग चारपाइयों पर मृत अवस्था में पाई गयी। दोनों के मृत होने की बात तब पता चली जब बिजा अपनी पत्नी को जगाने आया था। बिजा और उसकी बड़ी पुत्री अंदर कमरे में सोए हुए थे। दोनों को मृत देखकर घर में चीख पुकार मच गयी और मौके पर आए पड़ोसी भी दोनों मां बेटी को मृत अवस्था में देख सन्न रह गये। उधर किसी ग्रामीण के माध्यम से उक्त घटना की सूचना जब परासौली पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया। उधर मौके पर घटना की सूचना मिलते ही बुढाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र, बुढ़ाना सीओ गजेंद्र पाल सिंह और दारोगा सुरेंद्र राव दल बल सहित मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों के बारे में बिजा और उसकी शादीशुदा बड़ी पुत्री से घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस को दोनों की बाड़ी पर किसी भी तरह की चोट का कोई निशान नहीं मिला। मौके पर एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड भी पहुंची और बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें