बुधवार, 27 दिसंबर 2023

फेडरेशन ने डीएम को बताई उद्योगों की समस्याएं


मुजफ्फरनगर । फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स इंडस्ट्रीज  द्वारा आज उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आज मुख्यातिथि डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी रहे। उद्योगपतियों ने डीएम के सामने उद्योगों में आ रही विभिन्न  समस्याओं को रखते हुए समाधान की अपील की। 

जैसे की विद्युत आपूर्ति के लिए 132 केवीए सब स्टेशन बनाने, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग में बिना सुविधा शुल्क काम नही करना जिससे कई उधमियो की फेक्ट्रियो में लंबित कार्य, नगरपालिका विस्तार होने के बाद भी नालों की साफ सफाई कूड़ा निस्तारण आदि समस्या का निस्तारण, आईटीआई के बराबर में नालों पर  स्लैब स्ट्रीट लाइट टूटे खंबो को ठीक कराना आदि समस्या व भोपा रोड पर स्पीड ब्रेकर ना होने से हो रही सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं का निदान करने की मांग की। विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के सामने रखा।  डीएम ने संबंधित अधिकारियों के पेच कसे और कहा की उद्योगपतियों को उधोग चलाने में किसी भी तरह की दिक्कत विभागों की ओर से नहीं आनी चाहिए। बैठक में बिजली विभाग रेलवे विभाग NHAI सहित कई विभागों को डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने चेतावनी दी। 

उधोग बंधु बैठक में डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के साथ सीडीओ संदीप भागिया एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह उपायुक्त जिला उधोग केंद्र जेस्मिन सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह एसडीएम जानसठ चेयरमैन अंकित सिंगल व आईआईए चेयरमैन पवन गोयल सचिव अभिनव स्वरूप, पंकज जैन गांधी टेंट हाउस सहित संबंधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारी व FMCI के उधोगपति मौजूद रहे। उद्योगपतियों ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...