गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

*अपर जिलाधिकारी वित्त ने फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा व राहगीरो को रैन बसेरा में भिजवाया*


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यानाथ जी के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के  नेतृत्व में बढती शीत लहर में कोई भी जनहानि न हो‚ इसके लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री गजेन्द्र कुमार द्वारा गत रात्रि जनपद के रेलवे रोड स्थित स्थायी व अस्थायी रैन बसेरा की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। इससे पूर्व उन्होने रेलवे स्टेशन पहुचकर प्लेट फार्म के आसपास सो रहे बेसहारा व राहगीरो को शीतलहर में आश्रय स्थल/शैल्टर होम में आश्रय के संबंध मे अवगत कराते हुए उन्हे रैन बसेरा में भिजवाया तथा स्वंय कम्बल वितरण कराया। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार बढती शीत लहर के दृष्टिगत राहगीरो व फुटपाथ पर आश्रय लेने वालो को ठंड से बचाव हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सक्रिय रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आज नगर पंचायत शाहपुर में स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण कर संबंधित को समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होनें शैल्टर होम में मौजूद लोगो से समस्त व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन बिस्तर की चादर बदली जानी चाहिए तथा आश्रय स्थल में रंग रोगन व शौचालय सुचारु रूप से संचालन के साथ ही प्रतिदिन इसकी साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित हों। इसी के साथ आश्रय स्थल मे विद्युत की भी किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होनें कहा कि राहत विभाग की तरफ से सभी जरुरतमंदो के लिए कम्बल की व्यवस्था भी की गयी है जो कि नगर पालिका/पंचायत एवं तहसीलों के माध्यम से निरन्तर वितरित किये जा रहे है जिस से सर्दी से बचाव हो सकें। इसी क्रम में उनके द्वारा रेलवे स्टेशन के पास जल रहे अलाव का भी निरीक्षण किया तथा अलाव पर ताप रहे लोगो से वार्ता कर उन्हे शैल्टर होम के बारे में अवगत कराया। उन्होंनें बताया कि जनपद के 145 स्थानों पर रात्रि के समय अलाव की व्यवस्था की जा रही है, उन्होने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर के मुख्य चौराहों, बाजारों एवं रेलवे स्टेशन के साथ-साथ ऐसे समस्त सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराए तथा स्वंय अलाव जलने का निरीक्षण कर सूचना उपलब्ध करायें। उन्होने बताया की सभी तहसीलों, नगर पालिका एवं जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इन व्यवस्थाओं का वह जायजा लेते रहे किसी भी स्तर पर आने वाली समस्या का उचित समाधान करे इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न की जाये।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...