बुधवार, 27 दिसंबर 2023

कांवड मार्ग पर स्ट्रीट लाइट कार्य का औचक निरीक्षण, मिली खामी तो गौरव स्वरूप ने दी कड़ी हिदायत



मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के अन्तर्गत आने वाले कांवड मार्ग कच्ची सड़क पर पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए चल रहे स्ट्रीट लाइट पोल लगाने के कार्य में मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों का संज्ञान लेकर बुधवार शाम को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पालिका अध्यक्ष के पति गौरव स्वरूप ने सभासदों और पालिका कर्मियों के साथ कार्य स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर ही निर्माण सामग्री और कार्य में अनेक खामियां पाये जाने पर ठेकेदार को मौके पर ही कड़ी हिदायत के साथ स्पष्ट कर दिया गया कि गुणवत्ता और मानकों के साथ किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे कार्य की निगरानी की जायेगी। जनहितों की अनदेखी नहीं होने देंगे। उन्होंने कई स्थानों पर मिली खामी को तत्काल दुरुस्त कराने के लिए कहा।

नगरपालिका परिषद् में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए गुणवत्तापरक कार्यों पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का लगातार जोर रहा है। वहीं पालिका में अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए औचक निरीक्षण भी लगातार किये जा रहे हैं। दो दिनों तक वार्डों में सफाई कर्मियों की हाजिरी और कार्यप्रणाली परखने के लिए निरीक्षण हुआ तो बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने कांवड मार्ग कच्ची सड़क पर कराये जा रहे पथ प्रकाश के कार्य का जायजा लेने के लिए औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर चैराहे से मदीना चैक तक कच्ची सड़क के डिवाईडर पर चल रहे विद्युत पोल लगाने के कार्य का पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण करते हुए कच्ची सड़क के स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने बताया कि नगरपालिका परिषद् द्वारा कच्ची सड़क पर पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने के लिए डिवाईडर पर स्ट्रीट लाइट पोल लगवाने का कार्य कराया जा रहा है। यह सड़क कांवड यात्रा मार्ग होने के कारण प्रमुख सड़क है। यहां पर नियमित पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए यह कार्य कराया जा रहा है। इसमें अहिल्याबाई होल्कर चैराहे मदीना चैक तक दो हिस्सों में करीब 50 लाख रुपये की लागत से कार्य कराया जायेगा। पहला टैण्डर करीब 24 लाख रुपये का हो चुका है, जिसके अधीन अहिल्याबाई होल्कर चैराहे से पुलिस चैकी तक डिवाईडर पर 46 विद्युत पोल लगाने का कार्य कराया जा रहा है। इससे आगे मदीना चैक तक भी 46 विद्युत पोल लगाये जायेंगे। उसके लिए टैण्डर आमंत्रित किये गये हैं, जो प्रक्रियाधीन हैं। इस मार्ग पर लगाये जा रहे विद्युत पोल पर 90 वाॅट की एलईडी लाइट लगेंगी। 

इस मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिनका संज्ञान लेते हुए आज स्थलीय औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्युत पोल के लिए बनाए जा रहे कंक्रीट फाउंडेशन में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता निम्न पाये जाने, पोल के लिए खोदे जा रहे गडढे की गहराई मानक के अनुरूप नहीं मिलने, विद्युत लाइन के लिए लगाये जा रहे पाइप की गहराई कम होने पर गौरव स्वरूप ने कड़ी नाराजगी जताई और ठेकेदार को मौके पर चेतावनी दी। उन्होंने निरीक्षण में मिली खामियों को तत्काल दुरूस्त करने, विद्युत पोल का गडढा मानकों के अनुसार तीन फीट की गहराई पर कराने और निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप लगाने की हिदायत दी। इसके साथ ही उन्होंने पथ प्रकाश प्रभारी जेई जलकल धर्मवीर सिंह और पथ प्रकाश लिपिक गोपीचंद वर्मा को भी कार्य की निगरानी करने के लिए कहा। उन्होंने स्थानीय लोगों का भरोसा दिया कि कार्य गुणवत्तापरक और ईमानदारी के साथ होगा। जनहितों की अनदेखी नहीं होने दी जायेगी। जरूरत पड़ी तो कार्य की जांच भी कराने से पीछे नहीं हटेंगे।

निरीक्षण के दौरान सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, देवेश कौशिक, अन्नू कुरैशी, रविकांत शर्मा उर्फ काका, मौ. खालिद, सभासद पति एवं भाजपा नेता बिजेन्द्र पाल, पथ प्रकाश लिपिक गोपीचंद वर्मा, आनन्द पाल, अमित सिडाना, शीशपाल और ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...