गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

मीरापुर में कोहरे के बीच सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत


मुजफ्फरनगर। मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर देररात्रि मॉर्डन सर्विस स्टेशन के सामने कोहरे के चलते डीसीएम व बाईक की आमने सामने की भिड़न्त हो गयी,जिसमें बाईक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

मीरापुर क्षेत्र में हादसे रुकने का नाम नही ले रहे,बीती रात भी सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई।मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव मुकल्लमपुरा निवासी  नवीन पुत्र राजेन्द्र(25) व भुम्मा रोड़ निवासी विनीत पुत्र वरुण(24) अपने दो अन्य दोस्तो से साथ दो बाईकों पर सवार होकर बुधवार की देररात्रि मोन्टी तिराहे पर होटल में खाना खाने गए थे खाना खाने के बाद रात्रि में करीब 10-20 बजे उक्त चारों दोस्त घर के लिए वापिस चले तो विनीत व नवीन एक बाईक पर सवार हो गए जबकि इनके दोनों दोस्त दूसरी बाईक पर सवार होकर घर के लिए चले ,दोनों बाईक आगे पीछे थी जैसे ही इनकी बाईक मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर स्थित मॉर्डन सर्विस स्टेशन के समीप पहुँची तभी सामने से तेज गति से आ रही एक डीसीएम ने इनकी बाईक में सीधी टक्कर मार दी।अत्यधिक कोहरा होने के चलते डीसीएम इन्हें दिखाई नही दी।टक्कर लगने से एक बाईक पर सवार विनीत व उसका दोस्त नवीन सड़क पर दूर जाकर गिरे तथा डीसीएम इनके ऊपर से उतर गई ,जिसके चलते विनीत व उसके दोस्त नवीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।डीसीएम चालक डीसीएम लेकर मौके से फरार हो गया।टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी,जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को उठवाकर जानसठ सीएचसी भिजवाया तथा परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी तो परिजन भी जानसठ पहुँच गए।पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।दोनों युवकों की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...