गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

मुजफ्फरनगर के छात्र आकाश ने शुरू की अयोध्या के लिए पैदल यात्रा

 


मुजफ्फरनगर।अयोध्या में होने वाली भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चरथावल के पिलखनी गांव का 16 वर्षीय छात्र आकाश पैदल अयोध्या के लिए निकला है।

पिलखनी के किसान रमेश सिंह के 16 वर्षीय पुत्र आकाश प्रताप सिंह ने भव्य प्राण प्रतिष्ठा शामिल होने के लिए पैदल यात्रा करने का संकल्प लिया। उनकी अनन्य राम भक्ति अभिभूत करने वाली है। गुरुवार को मंदिर पुजारी काशीराम आदि ने तिलक लगाकर आकाश को मंगल यात्रा के लिए रवाना किया। बिरालसी महाराणा प्रताप चौक पर धीर सिंह पुंडीर संघर्ष समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहें। उसने बताया कि विहिप के जिला कार्यालय वह गांव कवाल में रुकेंगे। तीसरा पड़ाव बिजनौर आदि जिलों में रहेगा।आकाश सीसीआर डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर में बीएससी (कृषि) से प्रथम वर्ष के विद्यार्थी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव में पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोग घायल

मथुरा । जिले के गांव सुरीर जाते समय आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव में पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोग घाय...