गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

यूपी के स्कूलों में अवकाश की घोषणा


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल 28 और 29 दिसंबर 2023 को बंद रहेंगे। गुरुवार और शुक्रवार की यह छुट्टी ठंड और कोहरे और ठंड को ध्यान में रखते हुए दी गई है। हालांकि स्थानीय स्तर पर डीएम इसका फैसला लेंगे। इसके बाद शनिवार और रविवार को भी अधिकतर स्कूल बंद ही रहेंगे। यूपी सरकार ने विंटर वेकेशन की घोषणा पहले ही कर दी थी। उसके मुताबिक, सभी स्कूल 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भयंकर ठंड एवं कोहरे की वजह से दो दिनों के लिए सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। प्रदेश सरकार की घोषणा के मुताबिक बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा घने कोहरे एवं भयंकर ठंड को देखते हुए सरकार की इस ओर से स्कूलों के खुलने एवं बंद होने के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है। गाजियाबाद में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों का टाइम बदलकर सवेरे 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...