गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

*भागवत पीठ पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वर जी महाराज*


मुजफ्फरनगर । भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम, शुकतीर्थ में हरिद्वार से पधारे शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वर जी महाराज ने भागवत कथा के साक्षी सिद्ध वटवृक्ष की परिक्रमा कर भगवान श्री शुकदेव जी के मंदिर में पूजा अर्चना की। तत्पश्चात ऐतिहासिक भागवत पीठ के डोंगरे जी भागवत भवन में हरिद्वार के संत राम बाबा द्वारा आयोजित भव्य भागवत कथा में पधारकर व्यासपीठ का पूजन और आशीर्वचन किया। सिद्ध भागवत पीठ में पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज ने माला पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया। जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने स्वामी ओमानंद महाराज से शुकतीर्थ के जीर्णोंद्धारक, वीतराग, शिक्षाऋषि स्वामी कल्याणदेव जी महाराज की पावन स्मृतियों को साझा कर उनके श्रेष्ठ व्यक्तित्व की चर्चा की।  इस अवसर पर  दंडी आश्रम शुकतीर्थ के संचालक मनोहर शर्मा, कथाव्यास अचल कृष्ण शास्त्री, दीपक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...