गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर बनाए


मुजफ्फरनगर । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे कक्षा 6 से 12 तक छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर बनाए, जिसमे कार चलाते समय बेल्ट का प्रयोग करें। शराब पीकर या मोबाइल पर बात करते समयगाड़ी न चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें, आदि की खूबसूरत पेंटिंग बनाई। 

संयोजक चित्रकला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि हम रोजाना सड़क दुर्घटनाओं के बारे में सुनते रहते हैं। बहुत दुःख होता है। शासन और प्रशासन इसे गम्भीरता पूर्वक अमल में भी लाता है। परन्तु हम सभी की जिम्मेदारी भी यातायात नियमों के पालन करने की भी बनती है। इस अवसर प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि हम अपने विद्यालय में समय समय पर यातायात जागरूकता के लिए समय समय पर अनेकों प्रकार के आयोजन करते रहते हैं। चाहे शपथ, रैली ,नुक्कड़ नाटक,निबंध,भाषण  प्रतियोगिता,आदि, जिसमे सभी छात्रों, अध्यापकों,अविभावको तथा शासन ,प्रशासन सभी  का सहयोग मिलता रहता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजेश कुमार,राजकुमार,अब्दुल सत्तार आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...