शनिवार, 30 दिसंबर 2023

गांव की समस्या का गांव में ही हो समाधान, चौपाल का मुख्य उद्देश्य

 ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) कार्यक्रम के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विभागो द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टाल ।




समस्यााओ का निराकरण एवं परदर्शिता, सरकार की प्राथमिकता में सर्वोच्च है।

----------------------------------------------------

मुजफ्फरनगर। ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) कार्यक्रम आयोजन के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत संगोष्ठी एवं स्वयं सहायता समूह व अन्य विभागो द्वारा प्रदर्शनी स्टालो का आयोजन विकास भवन में किया गया। केन्द्रीय राज्य मंत्री मंत्री जी मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेरी मंत्रालय भारत सरकार डा संजीव कुमार बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी द्वारा विकास भवन के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह एवं विभागो द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालो का निरीक्षण किया गया तथा मंत्री द्वारा प्रदर्शनी स्टालो पर लगाये गये उत्पादो की जानकारी भी प्राप्त की।

 इसके उपरान्त केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव कुमार बालियान जी द्वारा विकास भवन के सभागार में ग्राम चौपाल (गांव की समस्या गांव में समाधान) के अन्तर्गत संगोष्ठी का शुभारम्भ द्वीप प्रजव्लित कर किया गया। उन्होने कहा कि ग्राम चौपाल के अन्तर्गत गांव की समस्या का समाधान गांव में ही किया जा रहा है। उन्होने कहा कि गांव के लोगो को छोटी-छोटी समस्याओ के लिये शहर में अनावश्यक रुप से चक्कर न लगाने पडे, उनकी समस्याओ का गांव में ही चौपाल के द्वारा समाधान हो । उन्होने कहा कि जन समस्यााओ का निराकरण एवं परदर्शिता सरकार की प्राथमिकता में सर्वोच्च है। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में 2 ग्राम पंचायतो में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे शिकायतो के निवारण हेतु सरकार का जनहित में एक बहुत सफल प्रयास रहा है। ग्राम चौपाल के माध्यम से अब तक 1660 शिकायते प्राप्त हुई जिनका निस्तारण मौके पर ही कराया जा चुका है। उन्होने कहा कि ग्राम चौपालो का आयोजन कर वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विद्युत कनेक्शन, मनरेगा, तालाबो में कार्य, टीवी मुक्त अभियान, शौचालय, सामूहिक विवाह, पी0एम0 स्वरोजगार योजना, ओ0डी0ओपी0 योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि योजनाओ के बारे में चर्चा की गई। 

 जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने कहा कि ग्राम चौपालो के अन्तर्गत ग्रामीणो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की अधिक से अधिक जानकारी मिल सके तथा उनकी समस्याओ का निस्तारण मौके पर ही हो यही चौपाल का मुख्य उद्देश्य है।

 इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव कुमार बालियान जी द्वारा ग्राम प्रधानो एवं सफाई कर्मचारियो को सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...