शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

हलाला के लिए देवर को सौंप तलाक कराया और फिर निकाह से किया इंकार

 


मेरठ। पति ने पत्नी को तलाक दे दिया, लेकिन फिर दिल आने पर उसने हलाला के लिए छोटे भाई से उसका निकाह कराकर उससे भी तीन तलाक दिला दिया। बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया। अब पीड़िता इंसाफ के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है। 

शहर के समर गार्डन की रहने वाली नूरी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले पड़ोस के ही एक युवक के साथ हुई थी। उसका पति दिल्ली में काम करता है। उसकी महिला को चार बेटियां है। उसके पति ने मामूली बात को लेकर कुछ समय पूर्व उसको तीन तलाक दे दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उसके पति को गलती का एहसास होगया। महिला के पति ने हलाला के लिए अपने छोटे भाई से उसका निकाह करा दिया और हलाल की रस्में पूरी करने पर महिला से दोबारा निकाह करने के लिए कहा। देवर ने भी हलाला कर उसे तलाक दे दिया लेकिन बाद में पति ने निकाह करने से इनकार कर दिया। पीड़ित महिला मामले की शिकायत लेकर पिल्लोखड़ी चौकी पहुंची। पुलिस ने पीड़िता से तहरीर लेकर मामले में जांच शुरू की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...