शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

गन्ने का मूल्य जल्द घोषित करने की मांग


मुजफ्फरनगर । गन्ना पेराई सत्र 2023-24 हेतु राज्य परामर्शी मूल्य अविलंब तय किए जाने हेतु भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। 

पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य का निर्धारण अभी तक नही किया गया है। गन्ने के इतिहास में इतना विलंब किसी सत्र में नहीं किया गया है हालाकि आपके द्वारा 25 अक्टूबर 2023 को आपके द्वारा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में आपने गन्ना मूल्य में वृद्धि किए जाने हेतु आश्वस्त किया गया था। हाल में ही जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में एक कार्यक्रम में आपके द्वारा गन्ने के मूल्य में वृद्धि कर मूल्य घोषित करने की बात कही गई है। 

प्रदेश में इस बार प्राकृतिक आपदा एवं बीमारी के चलते गन्ना का उत्पादन कम होने के कारण शुगर मिलो एवं कोल्हू/ क्रेशर में प्राइसवार छिड़ी हुई है। क्रेशर में 400 कुंतल तक गन्ना खरीदा जा रहा है। किसान मूल्य घोषित न होने के कारण असमंजस की स्थिति में है। पंजाब एवं हरियाणा में गन्ने का मूल्य घोषित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि उत्तर प्रदेश के गन्ना पेराई सत्र 2023-24 का गन्ना मूल्य अविलंब घोषित करने का कष्ट करे अन्यथा किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन को तैयार है। प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने यह जानकारी दी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...