गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

कतर में गिरफ्तार 8 भारतीय नौसैनिकों की फांसी की सजा पर रोक


नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद कतर में गिरफ्तार 8 भारतीय नौसैनिकों की फांसी की सजा पर रोक लगा दी गई है। मामले को लेकर कतर की अपीलीय अदालत ने ये फैसला दिया, जिसमें सजा कम कर दी गई हैं। कतर में भारतीय राजदूत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ अदालत में अपील की थी। कतर में दहरा ग्लोबल मामले में मिली मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम हम सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। हम इस मामले को कतर के अधिकारियों के साथ भी उठाना जारी रखेंगे। इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

आई पी एल की तर्ज पर होगी मुज़फ्फरनगर प्रीमियर लीग

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन जनपद की प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए जल्द ही  आई पी एल की तर्ज पर मुज़फ्फरनगर प्रीमियर लीग कराएगा,जिसम...