मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

24 वां जाट प्रतिभा अलंकरण समारोह संपन्न


 मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा के तत्वाधान मे 24 वाॅ जाट प्रतिभा अलंकरण समारोह सरकूलर रोड स्थित एक बैंकट हाॅल मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान ने की। 

  समारोह मे मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि जाट समाज के होनहार बच्चे विभिन्न कक्षाओं एवं प्रतियोगिताओं मे शामिल होकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस समाज से जहां खिलाडियों ने अपना परचम लहराया है। वहीं जाट समाज के होनहार युवक-युवतियां पीसीएस जे. में चयनित हो रहे हैं। इसी समाज के वरूण बालियान ने एयर इंडिया में पायलेट बनकर समाज को गौरवान्वित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित होने वाले होनहार बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रो मे अपना परचम लहराने वाली  गया।  समाराह मे दैनिक जागरण के पत्रकार रोहताश वर्मा को ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिएि जहंा उन्हे राष्ट्रपति पुरस्कृत कर चुके हैं। वहीं उन्हे जाट महासभा ने भी सम्मानित कियां कार्यक्रम में पूर्व विधायक उमेश मलिक, सुदिती एजूकेशनल ग्रुप मेनपुरी के चेयरमैन डा.राममोहन, सीसीआर डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डा.नरेश कुमार मलिक, वसुन्धरा ग्रुप के एमडी अमित चैधरी आदि ने अपने विचार रखे। 

   कार्यक्रम मे धर्मवीर मलिक, देवेन्द्र अहलावत, श्यामपाल चेयरमैन, संतोष कुमार, युद्धवीर सिंह, अनिल कुमार मुन्नू, मनोज कुमार, डा.जीतसिंह तोमर, गजेन्द्र पाल सिंह, मांगेराम वर्मा, महकार सिंह, डा.जयपाल सिंह, अरविन्द मलिक, प्रियव्रत आर्य, ओमपाल सिंह, सुरेन्द्र मलिक महासचिव जिला बार, बिजेन्द्र सिंह मलिक अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन, कपिल सिवाच, प्रवेन्द्र दहिया, प्रवेन्द्र बालियान, हरपाल निर्वाल, रणधीर सिंह, ओमपाल सिंह, जगदीश मलिक, योगेश तोमर, तेजपाल सिह सहारावत, ब्रहमपाल सिंह, बाबूराम बालियान,देवेन्द्र सिह भुम्मा, विकास बालियान सहित भारी संख्या मे जाट समाज के लोग मौजूद रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने की तथा संचालन सुबोध सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...