रविवार, 31 दिसंबर 2023

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़िज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘क्लर्स-2023’ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम



मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़िज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2023’’ (गुडबॉय 2023 व वेलकम 2024) के दूसरे दिन वर्ष 2023 को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अलविदा कहा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियॉं देकर दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यापकों तथा शिक्षणेत्तर तथा चतुर्थ कर्मचारियों को महाविद्यालय के प्रति उनके योगदान एवं सर्म्पण के लिए सम्मानित किया गया। 


श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत मुजफ्फरनगर, नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ डा0 आरपी सिंह द्वारा की गई। तथा विशिष्ट अतिथियों डीएवी कॉलेज, प्राचार्य डा0 संजीव कुमार, हदय रोग विशेषज्ञ डा0 आर बीसिंह, निदेशक चौ0 हरचंद्र सिंह कॉलेज, खुर्जा डा0 एनके शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण, मेरठ, योेगेश, मशहुर उद्योगपति, सुनील अग्रवाल, प्रवक्ता डीजे कॉलेज बडौत, डा0 रेनु, ज्ञानी गुरूवचन सिंह, होतीलाल शर्मा, असद फारूकी, चौ0 राजबीर सिंह, हर्षवर्धन जैन, अंजु चौधरी, नम्रता त्यागी, धर्मेन्द्र मलिक, आरएन त्यागी, पवन कुलश्रेष्ठ, अशोक बालियान, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

कार्यक्रम की शुरूआत में श्रीराम पॉलिटैक्निक के छात्रों द्वारा गणेश वन्दना कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरान्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र मजहर ने मधुर आवाज में ”ऐ मेरे दिल के चैन’’ गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने ’’डोला ले डोला’’ गीत पर नृत्य कर उपस्थित श्रोताओं की तालिया बटोरी। इसके बाद लॉ के विद्यार्थी वैभव ने हिन्दी सिनेमा जगत की मशहुर अभिनेत्री श्रीदेवी के गीतो पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर मुख्य अतिथियोंु द्वारा खुब वाह-वाही लुटी एवं दर्शकों को खूब मनोरंजित किया तथा इसके साथ-साथ हरियाणवी अभिनेता नीरज सिंधुरिया द्वारा ’’यूपी का छोरा’’ नामक गीत पर धमाकेधार प्रस्तुति दी जिसपर सभी दर्शकों ने जमकर तालियॉ बजायी। वही बिजनेस एडमिनीस्ट्रेशन विभाग की छात्रा शिवांगी ने सोलो डांस ’’मुरली मनोहर कृष्णा’’ पर मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शको को झुमने पर मजबूर कर दिया। वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने ’’कॉर्पोरेट लाइफ’’ पर एक म्यूजीकल एक्ट प्रस्तुत कर सभी का मन जीत लिया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विद्यार्थियों ने ’’वन्दे मातरम थीम’’ पर नृत्य कर माहौल को देशभक्ति में रंग दिया । 

इसके उपरान्त श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के छात्रों द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर हरियाणा की संस्कृति से दर्शको को परिचित कराया। इसके बाद बीबीए के छात्रो द्वारा थीम ’’किंग्स आफ बिहार’’ गीत पर समूह नृत्य कर बिहारी संस्कृति की एक अलग ही छठा बिखेर कर मैदान में उपस्थित दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के विद्यार्थियो ने पंजाबी थीम पर समूह नृत्य कर सभी की तालियॉ बटौरी। इसके बाद महाविद्यालय के छात्रावास की छात्राओं द्वारा महाभारत पर नृत्य नाटिका कर उपस्थित श्रोताओं की तालिया बटोरी। श्रीराम कॉलेज की छात्राओं द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों की नृत्य-शैलियो को मिलाकर एक धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित किया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज में कार्यरत एवं शिक्षा के साथ-साथ अन्य सहगामी क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षको, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा चतुर्थ कर्मचारियों को श्रमेव जयते पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि श्री राम कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में नित नही ऊंचाइयां छू रहा है।उन्होंने कहा कि संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी देश और दुनिया में मुज़फ्फरनगर और श्री राम कॉलेज का नाम रोशन कर रहे है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। आज के कार्यक्रम के विषय मे बोलते हुए उन्होंने कहा की विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद शानदार रहे। उन्होंने कहा श्री राम कॉलेज के मैदान में इतनी बड़ी संख्या में मौजूद विद्यार्थी पूरे अनुशासन के साथ इस कार्यक्रम का आनंद उठा रहे है जो यह दर्शाता है कि श्री राम कॉलेज में विद्यार्थी अनुशासन का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थ्ति रहते है। उन्होंने कहा कि श्रीराम कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम जिले के किसी भी दूसरे संस्थानों के मुकाबले हमेशा ही शानदार होते है। उन्होंने कहा कि श्री राम के नाम की आवाज पूरे देश में गूंज रही है। भगवान राम के समय जाति और धर्म और भेद भाव नही था। अतः भगवान राम सबके है।

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससीकुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल तथा अन्य अतिथियों का महाविद्यालय में आगमन के लिये उनका आभार व्यक्त किया। 

मंच का संचालन श्रुति मित्तल, सहायक प्रवक्ता प्रबंधन विभाग, मौ0 शहजाद, दीपक, हुरैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज की निदेशक डा संध्या, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचीत्रा त्यागी, श्रीराम पॉलिटैक्निक निदेशक, डा0 अश्वनी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, एचआर पंकज, सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...