शनिवार, 30 दिसंबर 2023

मुजफ्फरनगर आईपीएल तितावी के 17 तौल लिपिकों का सामुहिक इस्तीफा



मुज़फ्फरनगर। इंडियन पोटाश लिमिटेड तितावी चीनी मिल के 17 तौल लिपिकों ने घटतौली के विरोध में सामूहिक इस्तीफा दे दिया। बताया गया कि दीपक कुमार, विनय कुमार, सुधीर कुमार, अजीत कुमार, अंकित कुमार, अरविंद कुमार, करणवीर, अनुज कुमार, संदीप, विक्रांत, प्रदीप कुमार, जितेंद्र, सुनील, जसवीर, संदीप, कमल, अमित चीनी मिल तितावी के तावली जोन के गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल लिपिक हैं।

दीपक कुमार, विनय ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्र पर खरीदे गए गन्ने की घटतौली शुगर मिल के तौल कांटों पर की जा रही है। जिस कारण गन्ना क्रय केंद्रों पर कार्यरत तौल लिपिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कई बार शुगर मिल के अधिकारियों को लिपिकों की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारियों ने कोई समाधान नहीं किया। इसी कारण तौल लिपिकों ने सामूहिक इस्तीफा मिल अधिकारियों को भेज दिया है।

एचआर हेड शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मिल के उच्च अधिकारियों ने तितावी चीनी मिल के प्रबंध तंत्र के साथ सभी तौल कांटों की जांच की थी। जिसमें सभी तौल कांटे सही पाए गए थे। इस्तीफा देने वाले तौल लिपिक ही तौल कांटों में कमी बता रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...