गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

धोखाधड़ी कर वाहन खरीदने वाला बड़ा गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा फर्जी कागज तैयार कर अलग-अलग ओटो एजेन्सियों से डाउन पैमेन्ट जमा कर फाईनेन्स पर स्कूटी, मोटर साईकिल व ट्रैक्टर खरीदनेे वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से 10 स्कूटी, 03 मोटर साईकिल, 03 महिन्द्रा ट्रैक्टर, 01 लेपटाँप, 01 प्रिन्टर व फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं। 

क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक नई मण्डी श्री बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.12.2023 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा फर्जी कागज तैयार कर अलग-अलग ओटो एजेन्सियों से डाउन पैमेन्ट जमा कर फाईनेन्स पर स्कूटी, मोटर साईकिल व ट्रैक्टर खरीदने वालेे गिरोह का पर्दाफाश कर 04 शातिर अभियुक्तगण को ग्राम मखियाली व चांदपुर की ओर आने वाले रास्ते पर स्थित बाग व भोपा बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से 10 स्कूटी, 03 मोटर साईकिल, 03 महिन्द्रा ट्रैक्टर, 01 लेपटाँप, 01 प्रिन्टर व फर्जी कागजात बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 683/2023 धारा 419, 420, 465, 467, 471, 120बी भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम 1 सन्नी पुत्र रामनाथ धीमान निवासी प्रहलादपुर बदरपुर, नई दिल्ली हाल पता तुलसीनगर, गाँधी नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*2.* शहजाद पुत्र इरफान निवासी नावला थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*3.* विपिन पुत्र करण सिहं निवासी दीन मौहम्मद सुजडू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*4.* रोहित पुत्र ह्देश निवासी रामनगर मकान न0 34 गली न0 01 रुडकी हरिद्वार उत्तराखण्ड।

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हमारे द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर अलग-अलग ओटो एजेन्सियों से डाउन पैमेन्ट जमा कर फाईनेन्स पर स्कूटी, मोटर साईकिल व ट्रैक्टर खरीदे जाते है व उन्हे विभिन्न जनपदो में विभिन्न व्यक्तियों को गिरवी रखकर व सस्ते दामो में बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करते है। अभियुक्त रोहित द्वारा बताया गया कि वह फर्जी आई डी व अन्य कागजात तैयार करता है जिनके माध्यम से अभियुक्त शहजाद व विपिन के द्वारा विभिन्न वाहन एजेन्सियों से वाहन फाईनेंन्स पर निकलवाने का काम किया जाता है। हम लोग एजेन्सियों से मोटर साईकिल, स्कूटी व ट्रैक्टर निकलवाकर उन्हे ग्राम चांदपुर से ग्राम तिगरी जाने वाले रास्ते पर आम के बाग हमारे साथी सन्नी की देखरेख में छिपा देते है। जिन्हे बाद में अलग अलग जनपदो में सस्ते दामो पर बेचकर व गिरवी रख कर आर्थिक लाभ अर्जित करते है। 


*बरामदगी-*

✅ 03 हीरो स्पलैण्डर मोटर साईकिल।

✅ 04 होण्डा एक्टिवा स्कूटी।

✅ 05 टीवीएस ज्यूपीटर स्कूटी।

✅ 01 हीरो जूम स्कूटी।

✅ 03 महिन्द्रा ट्रैक्टर।

✅ 01 लेपटॉप आसुस कम्पनी व 01 प्रिन्टर एप्सोन।

✅08 पैन कार्ड, 09 आधार कार्ड, 05 बैंक पासबुक, 04 चैक बुक व अन्य कागजात।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...