शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

श्री राम कॉलेज में फैशन स्पलेश बेटियों की थीम पर होगा: डॉ. एस सी कुलश्रेष्ठ


मुजफ्फरनगर 24 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आयोजित होने वाले फैशन स्पलैश 2023 मेरी बेटी मेरा अभिमान मुहिम के साथ शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय फैशन इवेंट के विषय पर विस्तार से जानकारी देने के लिए चाय पर चर्चा कार्यक्रम श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के मैनेजमेंट ब्लॉक के लेक्चर थेटर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देने के लिये श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ के साथ बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन करने वाली गौरी शर्मा मौजूद रही साथ ही तीन दिवसीय फैशन इवेंट के पहले दिन की मुहिम मेरी बेटी मेरा अभिमान को बल देते हुए प्रेस से मुख़ातिब हो उनके सवालों के जवाब दिए।

  इस अवसर पर प्रेस को जानकारी देते हुए संस्थान के संस्थापक चैयरमैन डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ ने बताया कि तीन दिवसीय फैशन इवेंट को तीन महत्वपूर्ण मुहिम से जोड़ा गया है। जिसमे कार्यक्रम का पहले दिन ’’मेरी बेटी मेरा अभिमान’’ रहेगी जबकि दूसरे दिन ’’लैंगिक समानता’’ विषय रहेगा और कार्यक्रम के अंतिम दिन ’’बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’’ मुहिम पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रति दिन की मुहिम के अनुसार छोटी-छोटी बच्चियों को साथ लेकर कार्यक्रम के अतिथि और गणमान्य लोग रैंप वॉक करेंगे तथा थीम से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि रैंप वॉक के दौरान डिजिटल स्क्रीन पर  समाज में बेटियों पर होने वाले अत्याचार और भेद-भाव के विरूद्ध जागरूकता फैलाना जैसे संदेश और चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों को विस्तार से बताते हर उन्होंने बताया कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के ललित कला विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से  फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाकर रोजगार के अवसर खोलना इस तीन दिवसीय फैशन स्पलैश 2023 का मूल उद्देश्य है। 

     इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा० प्रेरणा मित्तल, फाइन आर्ट्स के निर्देशक डा० मनोज धीमान, ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान, प्रवेश समन्वयक, नीतू सिंह, श्रुति मित्तल, ईशा अरोरा, बिनु पुंडीर, पूजा तोमर, श्वेता राठी, अनुनायक, रजनीकांत, शिवानी बर्मन, कहकशां मिर्ज़ा, मयांक वर्मा एवं श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के मीडिया प्रभारी रवि गैतम मौजूद रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...