गुरुवार, 30 नवंबर 2023

नुमाइश मैदान मेले में अवैध धंधों को लेकर ज्ञापन दिया

 



मुजफ्फरनगर । क्रांतिसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से मिलकर गत  23 नवंबर 2023 को क्रांतिसेना द्वारा नुमाइश पंडाल में चल रहे दीपावली महोत्सव के नाम से मेले में मानको में कोताही को लेकर दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही न होने पर रोष व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि क्रांति सेना द्वारा नुमाईश पंडाल में चल रहे हैं मेले में खुलेआम मांस की बिक्री, वाहन स्टैंड पर अवैध धन उगाही मेले में नौटंकी के नाम पर अश्लील नृत्य और म्यूजिक सिस्टम से जुड़े लाउडस्पीकरों की निर्धारित सीमा से ज्यादा आवाज के कारण हो रहे ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को दिया गया था परंतु वही समस्या ज्यों की त्यों मेले में बनी हुई है। इसकी पुनः शिकायत को लेकर आज क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से वार्ता की जिस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल अपर जिला अधिकारी द्वारा अपने अधिनस्थों को इस समस्या की रिपोर्ट देने के लिए कहा और क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त कराया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर क्रांतिसेना के प्रतिनिधिमंडल में मनोज सैनी प्रदेश महासचिव योगेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष शरद कपूर किसान क्रांति सेना मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह जिला प्रभारी अमित गुप्ता जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना, युवा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गोस्वामी देवेंद्र चौहान संजीव वर्मा बसंत कश्यप आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...