मंगलवार, 14 नवंबर 2023

दीपावली का पर्व रोशनी का त्यौहार है दीपावली उद्योगों व उद्यमियों में हमेशा हर्षोउल्लास के साथ मनायी जाती रहे यही हमारी कामना है : अंकित संगल


मुजफ्फरनगर। फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा "होटल सोलिटेयर-इन" मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर पर दीपावली कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गजेन्द्र कुमार (अपर जिलाधिकारी राजस्व), श्रीमति मीनाक्षी स्परूप (चेयरमैन नगर पालिका परिषद), प्रसिद्ध उद्योगपति गौरव स्वरूप, अमित चौधरी ( वसुंधरा रेसीडेंसी )अंकित संगल (अध्यक्ष फेडरेशन), पंकज जैन, नीलकमल पुरी, अंकुर गर्ग, अभिनव स्वरूप, मयंक बिन्दल (बिन्दल पेपर्स), सौरभ गोयल (गोयल पेपर्स), अरविन्द गुप्ता, डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ (श्रीराम कालेज) आदि के करकमलो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया

















गया। मुख्य अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। टीम फेडरेशन द्वारा अपने पारिवारिक सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। फेडरेशन अध्यक्ष अंकित संगल द्वारा दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व रोशनी का त्यौहार है और हमारे उद्योगों व उद्यमियों में हमेशा हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता रहे यही हमारी कामना है। कार्यक्रम में सूफी गायक हीर वालिया द्वारा सूफी नाईट का मनमोहक आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा सुरेले गाने व भजन सुनाये गये जिसका पारिवारिक सदस्यों द्वारा भरपूर आनन्द लिया गया। दिल्ली से आये कलाकार एंकर कम कोमोडियन ने अपने विभिन्न रूप बनाकर उद्यमियों का भरपूर मनोरंजन किया। साथ ही राजस्थान से आये कलाकारों द्वारा भी उद्यमियों की टैरो कार्ड द्वारा भविष्य बताया। कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन हेतु कार्निवल स्टॉल लगाये गये जिसका बच्चों ने भरपूर आनन्द लिया। परम्परागत अनुसार स्व० नेकीराम मेमोरियल एवार्ड के अन्तर्गत जिले में कक्षा-10 व 12 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों क्रमशः कक्षा-12 के छात्र शिवम् पाल पुत्र श्री राकेश पाल को व कक्षा-10 की छात्रा अविका कौशिक पुत्री संजय कौशिक को स्व0 आदीश कुमार जैन के परिवार द्वारा मेमोरियल एवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में लक्की ड्रा व लक्की कूपन व गिफ्ट वाउचर दिये गए। जिनमें नवीन बिन्दल (मै) बिन्दल गारमेन्ट्स) द्वारा 1100-1100 रूपये के कूपन तथा अभिनव स्वरूप (मै० ए. एस.जे. ग्राण्ड प्लाजा) द्वारा मूवी टिक्ट्स पॉप कार्ल्स सहित व प्रणव सिंघल (मै० पी.के. सेल्स) द्वारा गिफ्ट वाउचर लक्की विजेताओं को दिये गये। लक्की विजेता सदस्यगण बड़े-बड़े गिफ्ट पाकर प्रफुल्लित हुए।


इस कार्यक्रम में सतीश गोयल (टिहरी स्टील्स), मयंक बिंदल बिंदल डुप्लेक्स राकेश जैन (सरल क्राप साइंस), अक्षय जैन (सिल्टवरटोन पल्प एण्ड पेपर्स) रविन्द्र सिंघल (स्वास्तिक पेस्टीसाईड्स), प्रशान्त अरोरा (प्रिंस इण्डस्ट्रीज), राजू अग्रवाल (जे०बी० स्टील्स), अंकित बिन्दल (बिन्दल डुप्लैक्स), अजय कपूर (मीनू पेपर्स), अश्वनी मित्तल (ब्लू स्टार सेनेटरी), भीमसेन कंसल, प्रवीण गोयल (स्वास्तिक रबर), मोहित गर्ग (सरल कैमटेक) का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अभिनव स्वरूप, सचिव फेडरेशन व श्रेय जैन सहसचिव फेडरेशन द्वारा किया गया।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहन बंसल, मनीष अग्रवाल, सोमप्रकाश कुच्छल, राहुल सिंघल, पवन कुमार गांयल (चेयरमैन आईआईए), अमित जैन (सचिव आईआईए), पंकज जैन (गॉधी टेण्ट), कार्तिक अग्रवाल,संजय वर्मा, प्रमोद अरोरा, रविन्द्र सिंघल, संदीप सिंह, संजय मित्तल, राज शाह, राधेश्याम शर्मा, अंकुर गर्ग, सुधीर गोयल, नवनीत गोयल एडवोकेट, तुषार गुप्ता एडवोकेट, सुनील अग्रवाल, रचित गोयल, सागर वत्स, रामअवतार गोयल, मोहित गर्ग, राहुल अग्रवाल, राकेश ढींगरा, विख्यात बिंदल, संजय जैन, शिवशंकर मित्तल, अंकित गोयल, प्रणव सिंघल (पी०के० सेल्स), अशोक अग्रवाल, अमित संगल (गौरांगी मोटर्स) मनीष (रैनबैक्सी), सचिन गोयल, रेशू गोयल, अंशुल अग्रवाल, विपिन सिंघल, नरेश शर्मा, सुधांशु गर्ग, प्रवीण वर्मा, जगमोहन गोयल, अर्पित अग्रवाल, आशुतोष कुच्छल, आदि उद्यमी परिवार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...