मंगलवार, 7 नवंबर 2023

जल्द आएगी कड़कड़ाती ठंड


नई दिल्ली। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों के साथ साथ मैदानी इलाकों में लगभग 20-25 दिन के अन्तराल के बाद मौसम करवट लेने वाला है। 9 नवंबर को पहाड़ी राज्यों पर पहुंचेगा मध्यम दर्जे का पश्चिमी बिक्षोभ जिसके चलते मैदानी इलाकों राजस्थान हरियाणा दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 10 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। 

राजस्थान पंजाब हरियाणा में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर होगा और कही मध्य से मध्यम और कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाईयों से निवेदन है कि ये सिस्टम केवल 1 दिन में ही बारिश देता हुआ आगे निकल जायेगा। इसलिए जो फसल इस समय बोई जा रही है उन पर इसका असर नहीं होगा।  जैसे ही ये सिस्टम 11 नवंबर को आगे निकलेगा बैसे ही पहाड़ों से होते हुए ठंडी पश्चिम हवाएं जोर पकड़ेगी और तीव्र ठंड शुरू हो जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...