बुधवार, 22 नवंबर 2023

अवैध कब्जा कर बोई गन्ने की फसल पर चला ट्रैक्टर


मुजफ्फरनगर । तहसील बुढाना के ग्राम बडोदा में स्थित रास्ते एवं खाले की भूमि को राजस्व ,पुलिस एवं विकासखंड की संयुक्त टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया।

शासन की मंशा के अनुरूप अवैध कब्जा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी महोदय  श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशानुसार तहसील बुढाना के ऋषि पाल पुत्र श्री हरि सिंह निवासी ग्राम बड़ौदा द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र के क्रम में ग्राम बड़ौदा में स्थित रास्ते एवं Khala की भूमि को राजस्व ,पुलिस एवं विकासखंड की संयुक्त टीम द्वारा नियमlनुसार चिन्हित करके खाली करवाया गया। अवैध अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा सार्वजनिक  भूमि पर गन्ने  की फसल बोकर कब्जा किया गया था जिसे ट्रैक्टर चलवा कर हटवा दिया गया है तथा ग्राम समाज की सरकारी  भूमि का दखल ग्राम प्रधान को दिया गया‚ तहसील बुढाना की टीम द्वारा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अवैध कब्जा करने वाले पक्ष से वार्ता कर उन्हें समझाया गया , जिसके बाद टीम द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को चेतावनी दी गई कि वे भविष्य में ऐसा कोई काम न करें जिससे भूमि पर अवैध कब्ज़ा एवं कानून व्यवस्था प्रभावित हो तथा यदि भविष्य में इस प्रकार का कोई भी अनधिकृत अतिक्रमण पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...