गुरुवार, 9 नवंबर 2023

शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन, कपिलदेव ने जताया आभार

 


मुजफ्फरनगर। अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक में अयोध्या धाम तीर्थ विकास परिषद और और मुजफ्फरनगर में 'शुकतीर्थ विकास परिषद' के गठन को मंजूरी मिली है। शुकतीर्थ विकास परिषद की मंजूरी पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। गत दिनों सोलानी में गंगा की धारा लाने के लिए मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ विकास परिषद का करने और तीर्थ विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखने की बात कही थी। आज कपिलदेव अग्रवाल की मांग पर सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया।  

श्रीमदभागवत की उद्गम स्थली और पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के सर्वांगीण व तेज विकास के लिए विकास परिषद के गठन को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। विदित रहे, यहां रोजगार और विकास को पंख देने के लिए सदर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल निरंतर प्रयासरत है, जिसके क्रम में उन्होंने विगत जुलाई माह में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर यहां विकास परिषद के गठन का प्रस्ताव दिया था।मंत्री कपिल देव के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए मुख्यमंत्री ने परिषद के गठन को मंजूरी दे दी है। जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि शुकतीर्थ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। लोक आस्था, क्षेत्रीय विकास और साधू संतो, पर्यटको, क्षेत्रवासियों की मांग को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री जी की ओर से दीपावली का तोहफा मिला है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों की ओर से श्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया और सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...