सोमवार, 20 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के आव्हान पर मुलायम सिंह के जन्मदिन पर जुटेंगे हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता


 मुज़फ्फरनगर : 22 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन के अवसर पर हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे। पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया और विशेष दिशा निर्देश देते हुऐ कहा की समाजवादी पार्टी ने कई विधानसभाओं में सफल समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात 22 नवम्बरको होने जा रहे बुढाना कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा जिसमे हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी गरीबों किसानों के लिए लड़ाई लड़ रही है और उनका उन्हें हक दिलाने के लिए मैदान में है। सम्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की पुरी तरह तैयारी में है इसी को लेकर प्रत्येक विधानसभा के सैक्टर व जोन में कार्यकर्ता मीटिंग के पश्चात विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जाकर कार्यकर्ताओ को चुनाव व क्षेत्रीय समस्याओं के लिए संघर्ष हेतु एकजुट किया जा रहा है। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने 22 नवम्बर को बुढाना डीएवी कॉलेज पर दोपहर 1 बजे आयोजित होने वाले सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षेत्रवासियों से भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया । इस मौके पर कुणाल उर्फ बोबी, अमीर कासिम जिला पंचायत सदस्य, अशरफ कुरैशी, प्रधान हारून चौधरी, शाहनवाज एडवोकेट, मेहराज एडवोकेट, अमित चौधरी, हाजी आफताब, आरिफ सिद्दीकी, हारून सिद्दीकी, मास्टर खुर्शीद, आसिफ कुरैशी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...