शनिवार, 11 नवंबर 2023

शुकतीर्थ में गंगा घाट पर हुआ दीपमाला कार्यक्रम का आयोजन

 





मुजफ्फरनगर । पवित्र नगरी शुकतीर्थ में आज शाम दीपोत्सव कार्यक्रम में गंगा घाट पर दीपमाला कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल एवं जिलाधिकारी व एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे । माँ गंगा की आरती एवं दीप प्रज्वलन करते हुए माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया । गंगा सेवा समिति , गंगा घाट के पुजारी , भा.ज.पा.पदाधिकारी एवं अनेक श्रद्धालु इस पावन अवसर के साक्षी बने ।

प्राचीन तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित गंगा घाट पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने गंगा घाट पर दीपक जलाकर मां गंगा की पूजा की और महाआरती में भाग लिया। स्कूल की छात्र- छात्राओं ने सुन्दर रंगोलियाँ बनाकर गंगा घाट की शोभा बढ़ाई। इस दौरान गंगा घाट पर बड़ी स्क्रीन लगाकर दीपावली शुभकामना सन्देश प्रसारित किया गया। जिला अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने का सन्देश दिया। शंकराचार्य राज राजेश्वर महाराज ने विशेष पूजा अर्चना और महाआरती कराई।

उपजिलाधिकारी जानसठ रामेश्वर सुधाकर, तहसीलदार राधेश्याम गौड़, नायब तहसीलदार विपिन कुमार, अजय कुमार, तहसीलदार सदर संजय सिंह, क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी, पं. मनोहर शर्मा, आचार्य गिरीश चन्द उप्रेती, मा. पंकज माहेश्वरी, प्रदीप निर्वाल, पं. रामकुमार शर्मा, भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा, अरुण पाल, डॉ.वीरपाल सहरावत, मानसिंह सैनी सहारनपुर, वनरक्षक पुनीत कुमार, आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री, विनोद शर्मा, सुरेन्द्र प्रधान, ग्राम प्रधान सैनी, डॉ. महकार सिंह, देवेन्द्र आर्य, वेदवीर सिंह, संजीव प्रधानाचार्य, रविन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा, ओमेन्द्र सिंह, विशाल उर्फ

रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...