मुजफ्फरनगर । थानाभवन से मुजफ्फरनगर आ रही बस में अचानक आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। यात्रियों ने जैसे तैसे कूदकर जान बचाई।
सूत्रों के अनुसार एक यात्री शाम करीब छह बजे यात्रियों को लेकर थानाभवन से मुजफ्फरनगर के लिए चली थी। बस ग्राम नंगला राई गांव में पहुंची अचानक तो अचानक उसके इंजन में आग लग गई। अचानक आग की लपटें उठते देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस चालक बस को सड़क पर रोक कर कूद गया और शोर मचाया। आग को देखकर यात्रियों ने जैसे तैसे कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से बस में लगी आग को बुझाने के लिए कोशिश की गई। काफी देर में आग पर काबू पाया जा सका। सभी यात्री को सुरक्षित निकाल दूसरी बस से आगे भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें